,

Hindi Poetry Quotes

Quotes tagged as "hindi-poetry" Showing 1-28 of 28
Amir Khusrau
“Khusrau darya prem ka, ulti wa ki dhaar,
Jo utra so doob gaya, jo dooba so paar.

English Translation.

Oh Khusrau, the river of love
Runs in strange directions.
One who jumps into it drowns,
And one who drowns, gets across.”
Amir Khusrau, The Writings of Amir Khusrau: 700 Years After the Prophet: A 13th-14th Century Legend of Indian-Sub-Continent

गुलज़ार
“किताबों से कभी गुजरो तो यूँ किरदार मिलते हैं,
गए वक्तों की ड्योढ़ी में खड़े कुछ यार मिलते हैं,
जिसे हम दिल का वीराना समझकर छोड़ आये थे,
वहाँ उजड़े हुए शहरों के कुछ आसार मिलते हैं !!”
गुलज़ार Gulzar

Neelam Saxena Chandra
“ऐ मन, ज़रा सा झूम ले तू,
ज़रा गुनगुना, ज़रा घूम ले तू;
मंजिल है दूर, चलना ही है तुझे,
उड़कर हवाओं को चूम ले तू!”
Neelam Saxena Chandra

Neelam Saxena Chandra
“कब तक
उदासी और नाउम्मीदगी रुलाएगी?
राहों पर निकल पड़े हैं
तो मंजिल भी मिल जायेगी!”
Neelam Saxena Chandra

Neelam Saxena Chandra
“आँखों में सपने हैं,
क़दमों में इरादा है;
खुद को मंजिल तक पहुंचाने का
मेरा मुझसे वादा है!”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“नदिया के दिल की जुबां,
न किसी ने सुनी, न जानी;
झरने से शुरू कर,
सागर में कर दी खत्म कहानी!”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“कुछ इस तरह
सौदा किया ज़िंदगी से हमने;
जितना बढ़ा दर्द,
उतना ही जोश दुगुना होता रहा!”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“अनछुए ख़्वाबों को आज
अपनी पनाहों में ले लूँ;
कहीं उन्हें छू भी न पाऊं
और ज़िंदगी की शाम ढल जाए...”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“सूरज की अगन है,
तपन ही तपन है;
मन को शीतलता दे रही
दिल की लगन है!”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“आशाओं में रवानी है,
आगे बढ़ने की ठानी है!
कौन सोचे जो बीत गया,
वो तो एक गुजरी कहानी है!”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“कल हो न हो,
आज तो अपना है!
कर लो पूरा
जो भी सपना है!”
Neelam Saxena Chandra

Neelam Saxena Chandra
“पास कुछ भी नहीं मगर
आँखों में रौशनी के दिये हैं;
हम तो यारों हरदम
ऐसे ही जिए हैं...”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“पहाड़ों को तिनकों सा बिखरते देखा,
आसमानों को पानी सा पिघलते देखा;
जो कल था, आज उसका अस्तित्व भी नहीं,
जाने कब उड़ा ले जाए किसीको हवा का झोंका!”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“मन पर ऐतबार करना सीखो,
खुद से प्यार करना सीखो,
भला खुद को खुद से धोखा हुआ है कभी?
ख़ुदा में खुद को और खुद को ख़ुदा में देखो...”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Rajeev Kejriwal
“Mukhota

A hindi poetry anthology explores the various common elements of life. Right from religion, nature, nostalgia to love, freedom, and endless thoughts. Reading the poetries feels like touching every little aspects that constitute Life.

"Enjoy 7 days free Audiobooks for first registration”
Rajeev Kejriwal

Neelam Saxena Chandra
“न जाने कश्तियाँ
क्यूँ ढूँढती हैं किनारा;
तूफानों से लड़ने का मज़ा
कुछ और ही है!”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Neelam Saxena Chandra
“झुर्रियाँ पड़ जाती हैं रिश्तों में,
बाल सफ़ेद पड़ जाते हैं;
गर उन्हें संभालकर न रखा जाए,
तो वो वक्त से पहले सिकुड़ जाते हैं!”
Neelam Saxena Chandra, Maine Tarashe Hain Alfaaz

Virat
“ऊपर देख के किस से बातें करता रहता है
सब ठीक तो है ना”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines

Virat
“थोड़ी सी देर कितना वक़्त होता है
मुझे लगता है पूरी ज़िन्दगी होता है”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines

“कुछ बिखरी सी पंक्तियाँ है मेरी |
कुछ अनकहे जज़्बात है मेरे |


कुछ बिखरी सी पंक्तियाँ है मेरी |
कुछ अनकहे जज़्बात है मेरे |

सोचता हूँ की,
संभालु उन्हें या अधूरा ही छोड़ दूँ”
Kuldeep Gera

“ख़ुद ही देखो तुमने शह किसकी पाई है
ज़ाहिर है तुम्हें कि मात कहाँ से आई है

KHUDD HI DEKHO, TUMNEIN SHAH KISKI PAI HAI
ZAHIR HAI TUMHEIN KI MAT KAHAN SE AAYI HAI”
Vineet Raj Kapoor

“THERE MUST BE SOMEONE YOU RELY ON
EVEN EARTH HAS AN AXIS TO GO AROUND

किसी पर तो भरोसा होगा तुझे
धरा की भी एक धुरी होती है

6 Oct National Coaches Day
14 Oct International Top Spinning Day”
Vineet Raj Kapoor

“Shayari?
Main toh sirf sach ki tukbandi karta hoon

Poetry?
I just rhyme the truths”
Vineet Raj Kapoor

“मुझे अंधेरे की आंख में रोशनी दिखाई देती है

I can see light in the eyes of darkness.”
Vineet Raj Kapoor

“IT IS VERY DIFFICULT TO REMEMBER THAT I HAVE NO PICTURE OF TRUTH

बहुत मुश्किल है ये याद रखना कि
मेरे पास सच की कोई तस्वीर नहीं है

BAHUT MUSHQIL HAI YEH YAAD RAKHNA KI
MERE PASS SACH KI KOI TASVEER NAHIN HAI”
Vineet Raj Kapoor

“अब तो तेरी यादें भी कुछ धुंधली सी होने लगी है।

वो लम्हे भी जा चुके जिनमे तनहा बैठे याद किया करता था तुझे।
किसी से तेरे बारे में बात किये हुए भी एक अरसा हो चुका।
मगर दिल में ख्याल है, तू कहीं न कहीं से मुझे देख तो ज़रूर रही ही होगी।
मुझे पता है, मेरे लिए मांगी हर दुआ को उस खुदा तक पहुंचाकर, पूरी करवा रही होगी।
और देख आज मुझे, मैं कहाँ आ पहुंचा हूँ।
पर काश तू मेरे साथ होती मेरी माँ , तो शायद इस लम्हे में कोई बात होती।
पर आज इस लम्हे में भी कुछ कमी सी है।

पर अब क्या कहु माँ, अब तो तेरी यादें भी कुछ धुंधली सी होने लगी है।”
Kuldeep Gera

Harjeet Khanduja
“गर्ल फ़्रेंड बोली
क्या तुम मेरे लिए ताज महल बनवाओगे।
हमने कहा
ताज महल के बारे में जान के क्या करेगी।
ताज महल तो तब बनवाएँगे जब तू मरेगी।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail

Harjeet Khanduja
“कुछ बदलने के लिए,
हर पल मनाना ज़रूरी है।
और हर ख़ुशी,
बिना अपनों के अधूरी है।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail